Friday 25 March 2022

तीसरा t20 मैच के लिए भारतीय टीम के सूरत कुछ इस प्रकार हो सकती है।



तीसरे t20 मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन।




अपने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के विनिंग कॉन्बिनेशन के साथ दूसरे टी-20 मैच में उतरी टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का सीरीज में सफाया कर दिया। जैसा कि अंदाजा था दूसरे t20 मैच में भी भारतीय टीम पहले मैच की तरह ही नजर आएगी और भारतीय टीम ने अपने विनिंग कॉन्बिनेशन में कोई भी चेंज नहीं किया। नतीजतन सीरीज भारत के नाम हुई। अब तीसरा t20 मैच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का सुनहरा मौका दे रहा है। ऋषभ पंत और विराट कोहली फॉर्म में आ चुके हैं। गेंदबाजी डिपार्टमेंट भी अपना पूरा योगदान दे रहा है। ऐसे में तीसरे t20 मैच के लिए भारतीय टीम के सूरत कुछ इस प्रकार हो सकती है।


ओपनिंग में एक बार फिर रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन नजर आ सकते हैं भारतीय टीम ईशान किशन को कुछ और मौके देकर उनका कॉन्फिडेंस डेवलप करना चाहेगी। 


मध्यम क्रम की जिम्मेदारी पूर्व कप्तान विराट कोहली ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर के कंधों पर है। साथ ही सूर्यकुमार यादव भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ऐसे में बेंच पर बैठे दीपक हुडा को मौके मिलने के कम ही चांस से लेकिन फिर भी आजमाइश के तौर पर वेंकटेश अय्यर की जगह उन्हें खिलाया जा सकता है।


बात अगर गेंदबाजी कंबीनेशन की की जाए तो भारतीय टीम का हर गेंदबाज अपनी तरफ से इस कंट्रीब्यूट कर रहा है। भुवनेश्वर कुमार भले ही विकेटों की झड़ी नहीं लगा रहे हैं लेकिन वह ऐसी शुरुआत दे रहे हैं जिससे बाकी गेंदबाज अच्छी तरह भुना रहे हैं। युजवेंद्र चहल भारतीय टीम को जरूरी मौके पर ब्रेक थ्रू दिलवाने में महारत हासिल कर चुके हैं ऐसे में उनका टीम में बने रहना अंदर लगभग निश्चित है। हर्षल पटेल की जगह मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन में देखा जा सकता है। ऐसे में आवेश खान ऋतुराज गायकवाड और श्रेयस अय्यर को इंतजार करना पड़ सकता है।


भारत के संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है।

रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव,वेंकटेश अय्यर या दीपक हुडा में से कोई एक, यूज़वेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, हषर्ल पटेल या शार्दुल ठाकुर में से कोई एक, दीपक चहर

No comments:

Post a Comment

तीसरा t20 मैच के लिए भारतीय टीम के सूरत कुछ इस प्रकार हो सकती है।

तीसरे t20 मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन। अपने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के विनिंग कॉन्बिनेशन के साथ दूसरे टी-20 मैच में उतरी ट...