Sunday 24 September 2017

Diwali ऑफर- Hero और Bajaj समेत ये कंपनियां दे रहीं टूव्हीलर्स पर हजारों ...





      दिवाली ऑफर: Hero और Bajaj समेत ये कंपनियां दे रहीं टूव्हीलर्स पर हजारों का डिस्काउंट



देश में त्यौहारी सीजन को देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और कार कंपनियों समेत two wheeler कंपनियों ने भी ऑफर की बरसात शुरू कर दी है। हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस और बजाज जैसी दिग्गज कंपनियां अपने अधिकतर मॉडल पर कीमत में कमी और अतिरिक्त डिस्काउंट जैसा ऑफर दे रही हैं। आइए जानते हैं किस बाइक पर क्या ऑफर मिल रहा है



शुरू करते है Hero Motocorp के ऑफर से

हीरो मोटोकॉर्प अपने सभी स्कूटर्स Maestro Edge, Duet और Pleasure पर 3000 रुपए के डिस्काउंट के साथ सरकारी कर्मचारियों के लिए 1500 रूपए का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि Maestro Edge की वर्तमान कीमत 50,502 से 51,528 रुपये तक है जबकि Duet की कीमत 49,565 रुपये और Pleasure की कीमत 46,480 से 48,019 रुपये है।



आये अब बात करते है Bajaj Auto के ऑफर बारे में

बजाज ऑटो ने हीरो मोटोकॉर्प से पहले ही डिस्काउंट ऑफर पेश कर दिया था। बजाज V15 पर कंपनी 2100 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, बजाज V12 पर 1900 रुपये, बजाज Discover 125 पर 1700 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है , बजाज Platina पर 1500 रुपये, बजाज CT100 (सेल्फ स्टार्ट) पर 1000 रुपये और पल्सर Series पर 4600 रुपये से लेकर 6400 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।



और लास्ट में जानते है TVS के ऑफर के बारे में

देश की तीसरी सबसे बड़ी Two Wheeler कंपनी टीवीएस डिस्काउंट ऑफर तो नहीं दे रही, हालांकि यह 8500 रुपए की बचत दे रही है। इसके तहत TVS के वाहनों पर मुफ्त में 5 साल की वारंटी मिल रही है। इसके अलावा डाउन पेमेंट 5999 रुपये, 0/- प्रोसेसिंग फी, 0/- डॉक्यूमेंटेशन चार्ज के साथ 8500 की बचत की जा सकती है।

Sunday 17 September 2017

इस Smartphone को खरीदे बिना नहीं रह पाओगे आप




इस फ़ोन को खरीदे बिना नहीं रह पाओगे आप

You will not be able to live without buying this phone

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

 

vivo V7 + स्मार्टफोन को सितंबर 2017 में लॉन्च किया गया था. vivo V7 + एक बहोत ही बेहतरीन smartphone है, इस फ़ोन को अच्छा दिखाने के साथ साथ कम्पनी ने इस फ़ोन में कई नए फीचरस इनपुट किये है।
इस फ़ोन की डिस्प्ले 5.99 inches है


एंड्राइड 7.1 ऑपरेटिंग सीस्टम होने के साथ साथ 1.8GHz octa-core प्रोसेस्सर भी है.
इस फ़ोन में 16MP रियर कैमरा दिया गया है और फ्रंट में फ़्लैश लाइट के साथ 24MP का कैमरा भी है, VIVO V7+ में 4 gb ram और 64 gb इंटरनल मेमोरी दी गई है, यह smartphone तीन Colours में उपलब्ध है Gold, Matte Black, Rose Gold. इस फ़ोन की प्राइज 21,200 रूपए रक्खी गई है, आपको बतादें की यह फ़ोन दिखने में बोहत कूल नज़र आता है,
आशा करता हु आपको ये blog अच्छा लगा होगा, देश और दुनिया की अन्य खबरों के लिए आप हमें फॉलो ज़रूर करें.
Writer: B.M Zaidi


B.M Zaidi is a tech. enthusiast who love to write blogs on Technology. He is also a YouTuber and working as a Data Miner and Ad. Placer expert.

तीसरा t20 मैच के लिए भारतीय टीम के सूरत कुछ इस प्रकार हो सकती है।

तीसरे t20 मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन। अपने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के विनिंग कॉन्बिनेशन के साथ दूसरे टी-20 मैच में उतरी ट...